इंदौर। मध्यप्रदेश में वेट लिफ्टिंग और पावरलिफ्टिंग का गढ़ बन चुके इंदौर में इस बार ऑल इंडिया लेवल का स्पोर्ट इवेंट फेडरेशन कप पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुक्रवार, 20 दिसम्बर को शुभारम्भ होगा। पहली बार इंदौर में होने जा रही इस प्रतियोगिता में देशभर से 150 खिलाड़ी भाग लेंगे। इस चैंपियनशिप के जरिए उन खिलाडिय़ों का भी चयन किया जाएगा, जो आगामी एक से पांच मई तक दुबई में होने वाली एशियन इक्विड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। यह जानकारी आयोजन समिति के सदस्य नीरज द्विेदी और विपिन पाटीदार ने गुरुवार को मीडिया को दी।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन शहर के रिंगरोड पर रोबोट चौराहे के पास श्रीराम स्पोर्ट्स कैंपस में होगा। इसमें पूरे देश के टॉप पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। यह प्रतियोगिता पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन एवं श्रीराम स्पोट्र्स ग्रुप द्वारा पावरलिफ्टिंग इंडिया के मार्गदर्शन में हो रहा है। तीन दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ शुक्रवा, 20 दिसम्बर को शाम साढ़े चार बजे होगा। इकसे बाद शाम छह बजे से मुकाबले शुरू होंगे। समिति सदस्यों ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमें गुरुवार से ही आना शुरू हो गई हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version