टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे का तीसरा टी20 मैच 12 रनों से हार गया है. मंगलवार को सिडनी में 187 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवरों में 174/7 रन ही बना पाई. पहले दो मैच जीतने की वजह से टीम इंडिया ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की. वह मेजबान टीम का 3-0 से क्लीन स्वीप नहीं कर पाई. 4 ओवरों में 23 रन देकर 3 विकेट लेने वाले मिशेल स्वेपसन मैन ऑफ द मैच रहे .मैन ऑफ द सीरीज हार्दिक पंड्या रहे. उन्होंने सीरीज में 16, 42* और 20 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत खराब रही. ऑस्ट्रेलिया ने हैरानी भरा फैसला करते हुए पहला ओवर मैक्सवेल को सौंपा और केएल राहुल (0) इस कामचलाऊ स्पिनर की दूसरी गेंद को ही डीप मिडविकेट बाउंड्री पर स्मिथ के हाथों में खेल गए.

कप्तान कोहली 9 रनों के स्कोर पर भाग्यशाली रहे, जब मैक्सवेल की गेंद को हवा में लहरा गए. लेकिन इस बार स्मिथ बाउंड्री पर कैच लपकने में नाकाम रहे. कोहली ने चौथे ओवर में डेनियल सैम्स पर चौके के साथ पारी की पहली बाउंड्री लगाई. एंड्रयू टाई ने हालांकि अपनी पहली ही गेंद पर उनका एक और कैच टपकाया. भारत ने पावर प्ले में एक विकेट पर 55 रन बनाए. धवन हालांकि 21 गेंदों में 28 रन बनाने के बाद स्वेपसन की गेंद पर करारा शॉट खेलने की कोशिश में सैम्स को कैच दे बैठे.

कोहली ने सैम्स पर लगातार दो छक्कों के साथ तेवर दिखाए, जबकि हार्दिक पंड्या ने भी इस ओवर में छक्का जड़ा. पंड्या ने 17वें ओवर में टाई की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा. वह हालांकि अगले ओवर में जाम्पा की गेंद को हवा में लहराकर फिंच को कैच दे बैठे. उन्होंने 13 गेंदों में 20 रन बनाए. भारत को अंतिम दो ओवरों में जीत के लिए 36 रनों की जरुरत थी. टाई के 19वें ओवर की पहली गेंद पर कोहली ने सैम्स को कैच थमा दिया.

 

Show comments
Share.
Exit mobile version