सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने खेली तूफानी शतकीय पारी

लिंकॉन। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के तूफानी शतकीय पारी की बदौलत भारत ए ने रविवार को यहां खेले गए दूसरे अभ्यास मैच में मेजबान न्यूजीलैंड एकादश को 12 रनों से हरा दिया। न्यूजीलैंड दौरे पर भारत ए की लगातार यह दूसरी जीत है। भारत ने पहला अभ्यास मैच 92 रन से जीता था।

भारत ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में 372 रन का स्कोर बनाया। जवाब में न्यूजीलैंड एकादश की टीम जैक बॉयल की 130 रन की शतकीय पारी के बावजूद निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 360 रन बनाकर हार गयी। शॉ ने 100 गेंदो पर बेहतरीन 150 रनों की आक्रामक शतकीय पारी खेली। शॉ ने अपनी 150 रनों की पारी के दौरान 22 चौके और दो छक्के लगाए। शॉ के अलावा विजय शंकर ने 41 गेंद में 58 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड एकादश के लिए कप्तान डेरिल मिशेल ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके। वहीं जैक गिब्सन, एंड्रयू हेजलडीन ने 2-2 सफलताएं हासिल की।

373 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड इलेवन टीम 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 360 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड एकादश की ओर से जेक बॉयल ने 130 गेंदों पर 130 रन की पारी खेली। उनके अलावा फिन एलेन ने 65 गेंदो पर 87 रन बनाए।

भारत की ओर से स्पिनर क्रुणाल पांड्या ने 10 ओवर में 57 रन देकर दो विकेट हासिल किए, वहीं तेज गेंदबाज इशान पॉरेल ने 59 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। मोहम्मज सिराज और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली।

Show comments
Share.
Exit mobile version