नई दिल्ली। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को नेत्रहीनों के लिए विश्वकप का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस खिताबी मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 120 रन से मात दी।

मालूम हो कि भारत ने तीसरी बार यह खिताब जीता है। इससे पहले 2012 और 2017 में भारत ने ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमाया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दृष्टिबाधित टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने  पर भारतीय टीम को बधाई दी

इस खिताबी मुकाबले में भारत टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और धुआंधार बल्लेबाजी के बदौलत 2 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए। वहीं इस प्रदर्शन में सुनील रमेश ने शतक लगाया।

उन्होंने 63 गेंद पर 136 रन बनाए। इसके अलावा भारतीय टीम के कप्तान अजय कुमार रेड्डी ने 100 रन की पारी खेली। इसके लिए उन्होंने 50 गेंदें खेली।

इन दोनों खिलाड़ियों का बीच तीसरे विकेट के लिए 247 रन की साझेदारी हुई। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 29 रन पर बनाए थे। वहीं जीत के लिए 278 रन के जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 157 रन पर ढेर हो गई। उसे भारतीय टीम से 120 रन से हार मिली।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version