भुवनेश्वर। भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर मंगलवार को भुवनेश्वर में कैंसर का इलाज करा रहे मरीजों से मुलाकात की और कैसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अपना समर्थन दिया।
भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों और स्टाफ मेम्बर्स ने कैपिटल अस्पताल का दौरा कर विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने के अभियान के तहत इस बीमारी से पीड़ित लोगों से मुलाकात की।
कैंसर से पीड़ित लोगों की मदद के लिए काम करने वाले एनजीओ कोणार्क कैंसर फाउंडेशन के सहयोग से भारत के आठ खिलाड़ी-आकाशदीप सिंह, वरुण कुमार, सिमरनजीत सिंह, सुमित, सूरज कारकेहा, दिप्सान टिर्की, नीलम संजीव जेस और जसकरण सिंह ने कोच शिवेंद्र सिंह और पियूष कुमार पांडे के साथ कैपिटल अस्पताल का दौरा किया और इस बीमारी का इलाज करा रहे लोगों से मिले और बातचीत की।
अस्पताल के अपने दौरे में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एनजीओ द्वारा आयोजित एक स्ट्रीट शो भी देखा और इसके बाद कैंसर विंग में जाकर इस बीमारी से पीड़ित 25 लोगों से मिले। खिलाड़ियों ने इस मरीजों को फल भेंट किए।