मेलबर्न। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने त्रिकोणीय टी-20 श्रृंखला में शनिवार को खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हरा दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 19.4 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने शानदार पारी खेली और भारत को आसान जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
स्मृति मंधाना ने 48 गेंदों में 7 चौके की मदद से 55 रनों की पारी खेली, जबकि शेफाली वर्मा ने 28 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 49 बनाए। शेफाली और मंधाना के अलावा जेमिमाह रोड्रिग्स ने 19 गेंदों में 5 चौके की मदद से 30 रनों की पारी खेली।
वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 20 गेंदों में एक छक्के की मदद से नाबाद 20 और दीप्ति शर्मा ने 4 गेंदों में दो चौके की मदद से नाबाद 11 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलिस पैरी, एन कैरी और मेगन स्कट ने 1-1 विकेट लिया।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एश्ले गार्डनर के 93 और कप्तान मैग लेनिंग के 37 रनों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 173 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने 2,राजेश्वरी गायकवाड़,राधा यादव और हरलीन देओल ने 1-1 विकेट लिया।

Show comments
Share.
Exit mobile version