नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के बचे हुए मुकाबले UAE में खेले जाएंगे. ये फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI) की शनिवार को हुई विशेष आम बैठक (SGM) में लिया गया. टूर्नामेंट का आयोजन सितंबर-अक्टूबर में होगा.
आईपीएल के 14वें संस्करण के 31 मैच खेले जाने बाकी हैं. ये सभी मुकाबले UAE में होंगे. हालांकि तारीख की घोषणा बीसीसीआई ने नहीं की है. कई टीमों में कोरोना के केस सामने आने के बाद आईपीएल-14 को 4 मई को टाल दिया गया था. 2 मई तक कुल 29 मुकाबले खेले गए थे.
बीसीसीआई की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, सितंबर-अक्टूबर में भारत में मॉनसून को देखते हुए आईपीएल-14 के बचे मैचों को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कराने का फैसला लिया गया है. ये निर्णय विशेष आम बैठक (एसजीएम) में लिया गया, जहां सदस्यों ने सर्वसम्मति से आईपीएल को फिर से शुरू करने पर सहमति व्यक्त की.