आकलैंड। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि बतौर कप्तान उनका फोकस टीम को आगे ले जाने पर रहता है और इस दौरान वह परिणाम के बारे मे अधिक नहीं सोचते।
बता दें कि कोहली की आलोचना होती रही है कि वह बतौर कप्तान देश के लिए आईसीसी इवेंट नहीं जीत सके हैं। अपनी इसी आलोचना का जवाब देते हुए कोहली ने यह बात कही।
31 साल के कोहली मानते हैं कि जब भी कोई टीम किसी टीम को हराती है तो हारने वाली टीम को एक साथ हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और भविष्य के लिए अपने खेल में सुधार का प्रयास करना चाहिए। कोहली ने कहा, “अगर कोई टीम आपको हरा देती हो तो एक साथ मिलकर हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और सुधार की कोशिश करनी चाहिए। इसे सिर्फ और सिर्फ नेतृत्व की नाकामी नहीं माना जाना चाहिए।”
उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर पांच टी-20, तीन एकदिनी और दो टेस्ट मैच खेलेगी। टी-20 सीरीज की शुरुआत शुक्रवार से ईडन पार्क मैदान पर होने वाले मुकाबले से होगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version