नई दिल्ली। भारत की पूर्व दिग्गज महिला धावक पीटी ऊषा को अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) के वेटरन पिन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ऊषा को दोहा में आयोजित आईएएएफ की 52वीं कॉन्फ्रेंस में यह पुरस्कार दिया गया। ऊषा ने बुधवार को खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

उन्होंने ट्वीट किया, “मैं आईएएएफ और उनके अध्यक्ष सेबेस्टियन कोए को अपना धन्यवाद देती हूं जिन्होंने मुझे वेटेरन पिन अवॉर्ड के लिए चुना। मैं लगातार, देश में एथलेटिक्स को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत रहूंगी।” ट्वीट के साथ उन्होंने आईएएएफ अध्यक्ष सेबास्टियन से पुरस्कार लेते हुए तस्वीर भी पोस्ट की है।

उल्लेखनीय है कि ऊषा ने 1984 में लास एंजेलिस में खेले गए ओलम्पिक खेलों में शानदार प्रदर्शन किया था, हालांकि वह 400 मीटर बाधा दौड़ में कांस्य पदक जीतने से काफी करीब से चूक गई थीं।

Show comments
Share.
Exit mobile version