वेलिंग्टन। भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने खराब दौर से गुजर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पन्त को गुरुवार को नसीहत देते हुए कहा कि पंत इस समय खराब दौर से गुजर रहे हैं और उनको यह स्वीकार करना होगा। उन्हें चाहिए कि वह बतौर क्रिकेटर बेहतर बनने पर ध्यान केंद्रित करें।
बता दें कि पंत पांच महीने पहले तक क्रिकेट के सभी प्रारूपों में विकेटकीपर के तौर पर भारत की पहली पसंद थे। उन्होंने सीमित ओवरों में केएल राहुल को जगह गंवा दी जबकि टेस्ट में ऋद्धिमान साहा विकेटकीपर हैं।
रहाणे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व कहा कि यह स्वीकार करना जरूरी है कि आप कहां खड़े हैं। सकारात्मक रहकर ज्यारा से ज्यादा सीखने की जरूरत है। बात सीनियर या जूनियर की नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी को भी बाहर बैठना अच्छा नहीं लगता लेकिन यह स्वीकार करना होगा कि टीम को उस दिन क्या जरूरत है। हर खिलाड़ी के लिए स्थिति को स्वीकार करना अहम है। जो हम नियंत्रण में रख सकते हैं, उसी पर फोकस रखना होगा। बतौर क्रिकेटर मेहनत करते रहना होगा।
उल्लेखनीय है कि चोट से वापस कर लौटे ऋद्धिमान साहा को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में प्लेइंग इलेवन में लगातार मौका दिए गए, वहीं पंत को बेंच पर बैठना पड़ा। रिषभ पंत के अच्छी बात यह है कि उन्होंने इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया जैसी मुश्किल परिस्थितियों में शतक बनाए हैं, इसलिए कप्तान कोहली पंत को मौका देने पर विचार कर सकते हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version