कोडरमा। विगत 14 सितंबर से लापता टेनिस बॉल क्रिकेट खिलाड़ी अंशु यादव का पता चल गया है। उत्तर प्रदेश अयोध्या मंदिर में अंशु यादव मिली है। वह अयोध्या कोतवाली में पुलिस की अभिरक्षा में है। पिछले आठ दिनों से अंशु यादव की तलाश में कोडरमा पुलिस कोडरमा समेत अन्य शहरों की खाक छान रही थी। जिले के मरकच्चो के चोपनाडीह की रहने वाली टेनिस बॉल क्रिकेट खिलाड़ी छात्रा अंशु यादव की तलाश में कोडरमा पुलिस की एक टीम बीते दिन कोलकाता गई थी। अंशु की गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद कोडरमा स्टेशन पर जब सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो उसमें अंशु अकेले स्टेशन पर नजर आई। पूछताछ में अंशु के पिता ने बताया कि अंशु हावड़ा में एक महीने से कोचिंग कर रही थी। मामले में एसपी के निर्देश पर एक टीम कोलकाता भेजी गई थी।

अंशु के भाई अनूप यादव के अनुसार अयोध्या मंदिर परिसर में ही एक सज्जन व्यक्ति ने अंशु को काफी देर से मंदिर परिसर में अकेली बैठकर रोते देख उसके बारे में पूछताछ की तो अंशु ने उसे अपना आधार कार्ड दिखाया। आधार कार्ड में प्रकाशित नंबर पर व्यक्ति ने संपर्क किया जो अंशु के बड़े भाई अनूप यादव का था। इसके बाद उसने अंशु को उसके भाई से बात कराई तो अंशु के पिता व भाई ने उक्त व्यक्ति से अंशु को अपने पास रखने का आग्रह किया। परिजनों के आग्रह पर उस व्यक्ति ने अंशु को अयोध्या कोतवाली थाने में पहुंचा दिया, जहां वह पुलिस की अभिरक्षा में है। परिजनों के अनुसार उसकी बातचीत अयोध्या कोतवाली की महिला पुलिस अधिकारी से भी हुई है। वे लोग शाम की ट्रेन से अयोध्या के लिए निकलेंगे।

गौरतलब है कि अंशु यादव भारत, श्रीलंका और नेपाल के त्रिकोणीय सीरीज के लिए पिछले साल भारतीय टीम में चयनित हुई थी। इसके अलावे अंशु स्टेट लेवल पर टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन कर चुकी है। परिजनों के अनुसार अंशु गत 14 सितंबर की सुबह घर से निकलते वक्त अंशु ने काला ट्राउजर और काला टीशर्ट पहनकर निकली थी। अंशु परसाबाद स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल की 10वीं की छात्रा है। मरकच्चो थाना प्रभारी शिवबालक प्रसाद यादव ने भी इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अयोध्या कोतवाली पुलिस से बात हुई है। पुलिस टीम अंशु को लाने के लिए अयोध्या जाएगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version