नई दिल्ली। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपने ओलंपिक अभियान का शानदार आगाज किया है. शनिवार को गुप-ए के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 3-2 से मात दी. टीम इंडिया की इस जीत के हीरो हरमनप्रीत सिंह रहे, जिन्होंने सबसे ज्यादा दो गोल किए.
#TeamIndia | #Tokyo2020 | #Hockey
Men's Hockey Pool A Results✌️ for Victory for the Indian Men's Hockey team against New Zealand, as safe hands @16Sreejesh guarded the goal superbly! #Congratulations boys 👏 #EkIndiaTeamIndia #Cheer4India pic.twitter.com/7zE2n4EMUC
— Team India (@WeAreTeamIndia) July 24, 2021
ग्रुप-ए में भारत को गत चैम्पियन अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, जापान, न्यूजीलैंड और स्पेन से पार पाना होगा. सभी टीमें एक-दूसरे से खेलेंगी और दोनों ग्रुप से शीर्ष चार टीमें अगले चरण में पहुंचेंगी.
ग्रुप-बी में बेल्जियम, कनाडा, जर्मनी, ब्रिटेन, नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका हैं. भारत का अगला मुकाबला रविवार को वर्ल्ड नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया से होगा.