कैनबरा। इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को खेले गए त्रिकोणीय टी-20 श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया को एक रोमांचक मुकाबले में सुपर ओवर में हराया। ऑस्ट्रेलिया ने सुपर ओवर में इंग्लिश स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन की गेंद पर आठ रन बनाए थे। सुपर ओवर में इंग्लैंड ने नौ रनों का पीछा करते हुए दो गेंदे शेष रहते मैच जीत लिया।

इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हीथर नाइट की धमाकेदार अर्धशतक की बदौलत 156 रन बनाए। हीथर ने 45 गेंद पर 8 चौके और 3 छक्के की मदद से कुल 78 रन की पारी खेली। फ्रान विल्सन ने 28 गेंदों पर 39 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम भी 20 ओवर में 8 विकेट पर 156 रन ही बना पाई

अब सुपर ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने नौ रन का लक्ष्य रखा था जिसे इंग्लैंड ने कप्तान हीथर नाइट ने लगातार दो चौके जड़ते हुए आसानी से पा लिया। अब श्रृंखला का तीसरा मैच रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।।

Show comments
Share.
Exit mobile version