बगदाद। इराक के स्वायत्त कुर्दिस्तान इलाके के अर्बिल क्षेत्र में बाढ़ से 12 लोगों की मौत हो गई ।

प्रांतीय गवर्नर ओमेद खोशना ने मीडिया को बताया कि बाढ़ का पानी अचानक 4 बजे आ गया। मरनेवाले 12 लोगों में एक 10 महीने का बच्चा, एक तुर्की नागरिक और दो फिलिपीनो हैं।

आपात विभाग के प्रवक्ता सरकट कराच ने बताया कि आपात विभाग के चार सदस्य घायल हुए हैं और एक गाड़ी भी बाढ़ में बह गई है। मृतकों में से एक बिजली की चपेट में आ गया था। अन्य अपने ही घरों में डूब गए।

उन्होंने बताया कि बाढ़ के कारण काफी नुकसान हुआ है। कई परिवारों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं। तूफान में बसें, ट्रक, टैंकर बह गए हैं। गवर्नर ने लोगों को सलाह दी है कि वह बेवजह घर से बाहर नहीं निकलें। चिकित्सा और आपातकालीन विभाग, स्थानीय परिषदें और सुरक्षा बलों की टीमें हाई अलर्ट पर हैं।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version