नई दिल्ली। दुनिया के सबसे पुराने या खत्म हो चुके जानवरों की बात की जाए तो दिमाग में सबसे पहले डायनासोर का ही ख्याल आता है. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि कहीं पर 190 लाख साल पुराने तोते के बारे में कुछ अद्भुत जानकारी मिली है तो आप कैसे रिएक्ट करेंगे?
हमें यकीन है कि आपको इस अजीब खबर पर यकीन नहीं होगा और फैक्ट्स जानकर आप चौंक भी जाएंगे.
कभी-कभी वैज्ञानिकों को अपने शोध में कुछ ऐसी बातें पता चल जाती हैं, जिनसे वे खुद भी हैरान रह जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ है इस तोते) के मामले में. दरअसल, वैज्ञानिकों को न्यूजीलैंड में करीब 190 लाख साल पुराने तोते के अवशेष और हड्डियां मिली हैं. यह खुलासा वैज्ञानिकों के लिए भी चौंकाने वाला था.
एक अंतरराष्ट्रीय टीम की रिपोर्ट के अनुसार, वैज्ञानिकों की खोज में मिले तोते के अवशेष से पता चलता है कि यह तोता काफी विशाल था. तोते की ऊंचाई लगभग एक मीटर यानी 3.3 फीट के करीब थी. वहीं, इसका वजन भी करीब 7 किलो के आस-पास रहा होगा. अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि तोता उड़ने में सक्षम रहा होगा या नहीं. इस विशाल तोते के अवशेष को साल 2008 में साउथ न्यूजीलैंड के सेंट बाथांस में पाया गया था.