काबुल। पूर्वी अफगानी प्रांत में शुक्रवार देर रात हुए हवाई हमले में आठ नागरिकों की मौत हो गई। मरनवालों में एक बच्चा और स्थानीय ग्रामीण शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि सुर्ख रोड जिले में दो वाहन जिसमें गांव वाले सवार थे, उन पर हवाई हमले से मिसाइल दागी गई। पीड़ित स्थानीय बाजार से वापस लौट रहे थे।
प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता अताउल्लाह खोगियानी ने बताया कि नाटो के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने हमला किया था। स्थानीय अधिकारी घटनास्थल का दौरा कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान इंडिपेंडेंट ह्यूमन राइट कमीशन की ओर से जारी किए गए आंकड़ो के अनुसार साल 2019 में संघर्ष संबंधी घटनाओं में 2,817 से अधिक नागरिक मारे गए हैं। साथ ही 7,955 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
Show
comments