वॉशिंगटन| अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA के पूर्व डायरेक्‍टर जेम्‍स वूलसे ने पहली बार एक दुनिया के सामने एक ऐसी बात बताई जिसे सुनकर आपको यकीन नहीं होगा| उन्होंने एलियंस को लेकर एक बड़ा दावा किया है  और उनका कहना है की वह पहले एलियंस के अस्तित्‍व को लेकर शक करते थे लेकिन जब 40 हजार फुट की ऊंचाई पर उनके एक दोस्‍त का विमान रुक गया तो उन्‍हें अपनी सोच को बदलनी पड़ी| दरअसल उन्‍होंने ने कहा की एलियंस मौजूद हैं और हम उनसे दोस्‍ती कर सकते हैं।

ये बात आपको अचंभे में डाल रही होगी की आखिर एलियंस होते है या नहीं| जेम्‍स वर्ष 1993 से लेकर 1995 तक सीआईए के डायरेक्‍टर रह चुके हैं| जेम्स ने अपनी नई किताब ऑपरेशन ड्रैगन के में एक ऐसी घटना का जिक्र किया है जिसेआज तक वो छुपाते आ रहे थे|

कैसे जुड़ी है ये घटना एलियंस से

जेम्स ने बताया की एक बार उनके दोस्त का विमान 40 हजार फुट की ऊंचाई पर अचानक रुक गया था| विमान सामान्य तरीके से अपनी उड़ान नहीं भर पा रहा था| तबही उन्हे कुछ ऐसा आभास हुआ की ऐसी की रहस्यमय चीजें है जिनपर वो विश्वास नहीं करते थे| उन्‍होंने आशा जताई कि अगर एलियंस कभी संपर्क करते हैं तो हम उनके साथ दोस्ती कर सकेंगे|

सच है एलियन का दावा?

इजरायल के पूर्व अंतरिक्ष सुरक्षा प्रोग्राम के प्रमुख हैम इशेद ने दावा किया था कि ब्रह्मांड में एलियन मौजूद हैं और उनका अमेरिका तथा इजरायल के साथ संपर्क भी है।
इशेद ने यह भी दावा किया कि एल‍ियन्‍स की मौजूदगी को अभी इसलिए छिपाकर रखा गया है क्‍योंकि मानवता अभी इसके लिए तैयार नहीं है।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version