वाशिंगटन। अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट ने शनिवार को घोषणा की है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सैन्य प्रशिक्षण को फिर से शुरू करने के लिए कहा है। दोनों देशों के बीच सैन्‍य सहयोग को मजबूती देने के लिए ये कदम उठाया है।

ब्यूरो ऑफ साउथ एंड सेंट्रल एशियन अफेयर्स ने ट्वीट कर बताया है कि सांझा प्राथमिकताओं के मद्देनजर सैन्य सहयोग को मजबूत करने और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा को आगे बढ़ाने के लिहाज से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सैन्य शिक्षा और प्रशिक्षण को फिर से आरंभ कर दिया है। हालांकि पाकिस्तान के लिए समग्र सुरक्षा निलंबन अभी भी जारी है।

Show comments
Share.
Exit mobile version