बुकारामांगा। राष्ट्रपति के विमान पर सीधे हमला किए जाने की घटना सामने आई है. कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान डुके पर वेनेजुएला की सीमा से लगे दक्षिणी कैटाटुम्बो में उनके वरिष्ठ अधिकारियों को ले जा रहे हेलीकॉप्टर पर गोलीबारी की गई.

डुके ने बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी व्यक्ति सुरक्षित हैं. हेलीकॉप्टर में डुके के अलावा देश के रक्षा मंत्री डिएगो मोलानो, गृह मंत्री डेनियल पलासियोस और नॉर्ट डी सैंटेंडर राज्य के गवर्नर सिल्वानो सेरानो सवार थे.

राष्ट्रपति ने बताया कि हेलीकॉप्टर में लगे उपकरणों एवं उसकी क्षमताओं ने बड़ी दुर्घटना होने से रोक ली. राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी एक वीडियो में कोलंबियाई वायुसेना के हेलीकॉप्टर में गोलियां लगने के कारण कई छेद नजर आ रहे हैं.

ऐसा माना जाता है कि इलाके में कई सशस्त्र समूह सक्रिय हैं. राष्ट्रपति ने कहा कि ये ‘कायराना’ हमले उन्हें नशीले पदार्थों की तस्करी, आतंकवाद और संगठित अपराध के खिलाफ लड़ाई लड़ने से रोक नहीं सकते.

Show comments
Share.
Exit mobile version