मेलबर्न। अमेरिका का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने पर शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ने शोक जताते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। गुरुवार को इस हादसे में तीन अमेरिकी फायर फाइटर्स की मौत हो गई थी।
न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर ने मृतकों के सम्मान में वहां की इमारतों पर लगे झंडे आधे झुकाने के आदेश दिए हैं। रूरल फायर सर्विस के कमिश्नर शेन फिटसिमन्स ने मारे गए फायर फाइटर्स को अंतिम विदाई देते हुए कहा, “हमें दिए गए आपके सहयोग को हमेशा याद रखा जाएगा।” उन्होंने कहा कि घटना के कारणों के बारे में अभी अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी। जांच पूरी होने पर ही असल वजह साफ हो पाएगी।
वहीं, ऑस्ट्रलियाई ट्रांसपोर्ट सेफ्टी ब्यूरो की ओर से कहा गया है कि वो अगले 30 दिनों के भीतर आपनी प्रारंभिक रिपोर्ट सौंप देंगे। साथ ही हादसाग्रस्त विमान के मालिक कनाडा की एयर फायर फाइटिंग कंपनी कॉलज़न एविएशन ने भी अपनी एक टीम को जांच में सहयोग करने के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजा है।
उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग को बुझाते समय गुरुवार को एक एयर टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन अमेरिकी फायर फाइटर्स की मौत हो गई थी।