ढाका। बांग्लादेश के ब्राह्मनबारिया सदर उपजिला में नाव डूबने से 21 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही छह अन्य लोग घायल हुए हैं। जिले के पुलिस सुपरीडेंटेंड अनीसुर रहमान ने बताया कि यह हादसा शुक्रवार शाम करीब 5:15 बजे लोइस्का बील में हुआ।

सदर पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी मोहम्मद इमरानुल इस्लाम ने बताया कि नाव चंपकनगर से आनंदबाजार की ओर जा रही थी और इसमें 50 से अधिक लोग सवार थे। दरअसल नाव रेत से भरे वेसल से टकराकर डूब गई। पुलिस, फायर विभाग और सिविल डिफेंस के लोग राहत कार्य में लगे हुए हैं। इसके अलावा पुलिस ने रेत से भरे वेसल से 3 लोगों को हिरासत में लिया है।

एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट प्रशांत कुमार बैद्य ने बताया कि मृतकों की पहचान के बाद उनके शव परिवार को सौंप दिए गए हैं। घायलों को ब्राह्मनबारिया अस्पताल लेकर जाया गया है। ब्राह्मनबारिया के पुलिस कमिश्नर हयात उत दउल्लाह खान ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में मामले की जांच करने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। समिति को तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट देनी होगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version