केनबरा| दुनियाभर के देशों को चीन ने तंग कर रखा है और ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने चीन को सबक सिखाया है। प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन की कैबिनेट ने राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चीन की बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के दो समझौते को रद्द कर दिया है।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री मारिस पायने ने एक बयान में कहा कि चीन के साथ 2018 और 2019 में एक समझौता किया गया था। लेकिन अब नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत ऑस्ट्रेलिया ने इस महत्वकांक्षी प्रोजक्ट को रद्द करने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि चीन ने पहले ही ऑस्ट्रेलिया के साथ तनाव बढ़ने पर विक्टोरिया के साथ सफल व्यवहारिक सहयोग को बाधित करने को लेकर चेतावनी दी थी। जिसके बाद से ऑस्ट्रेलिया ने भी चीन को सबक सिखाने के लिए यह कदम उठाया है। वही, इन दिनों दोनों देशों में तनाव के कारण ऑस्ट्रेलिया से चीन को निर्यात किए जाने वाले सामानों में भारी गिरावट देखने को मिली है। जो एक तरीके का व्यापार युद्ध कहा जा सकता है|

 

Show comments
Share.
Exit mobile version