वाशिंगटन|  विश्व के सबसे आमिर आदमी में शामिल होने वाले माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के मालिक बिल गेट्स ने अमेरीकी टीवी पर इंटरव्यू देते वक्त बड़ी बात बोली है| दरअसल, बिल गेट्स से पूछा गया था कि क्या कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए गरीब देशों को वैक्सीन का फॉर्मूला दिया जाना चाहिए? इस सवाल पर उनका जवाब था, नहीं.?

बिल गेट्स  ने कहा कि, “भले ही पूरी दुनिया में वैक्सीन की फैक्ट्रीज स्थापित की हुई है और लोगों को अपनी सुरक्षा की चिंता हैं लेकिन फिर भी दवा का फॉर्मूला नहीं दिया जाना चाहिए| यह एक बहुत ही कठिन काम है इसके लिए बहुत अधिक सावधानी रखनी होती है, टेस्टिंग करनी होती है, ट्रायल्स करने होते हैं|

साथ ही बताया कि एक बार विकसित देशों में वैक्सीनेशन का कार्य पूरा हो जाये, उसके बाद विकासशील और गरीब देशों को वैक्सीन उपलब्ध करवाई जायेगी, इसमें संभव है तीन या चार महीने का समय लग जाये|

 

Show comments
Share.
Exit mobile version