हवाना। क्यूबा में चालीस साल से ज्यादा समय बाद पहली बार प्रधानमंत्री बनाया गया है। काफी समय तक पर्यटन मंत्री रहे मैनुअल मार्रेरो ने फिदेल कास्त्रो के बाद प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाला है। यह जानकारी रविवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

सरकार के प्रमुख के तौर पर मार्रेरो (56) की नियुक्ति रेवोल्यूशनरी ओल्ड गार्ड से पीढ़ीगत बदलाव और विकेंद्रीकरण की प्रक्रिया का हिस्सा है। इसका मकसद कम्युनिस्ट पार्टी के शासन की रक्षा करना है।
राष्ट्रपति मिग्वेल डियाज कैनल ने शनिवार को कहा, ‘‘क्यूबा की कम्युनिस्ट पार्टी के राजनीतिक ब्यूरो ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।’’ इसके तुरंत बाद कम्युनिस्ट पार्टी के नेता पूर्व राष्ट्रपति राउल कास्त्रो ने मार्रेरो से हाथ मिलाया।
मार्रेरो क्रांतिकारी नायक फिदेल कास्त्रो के प्रशासन में साल 2004 से अब तक पर्यटन मंत्री रहे। फिदेल के भाई राउल और राष्ट्रपति डियाज कैनल के शासन में भी वह इस पद पर बने रहे।

Show comments
Share.
Exit mobile version