बीजिंग। चीन में कोरोना वायरस से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 2,592 हो गई है। साथ ही 77, 150 नए मामलों का पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य प्रशासन की ओर से सोमवार को यह जानकारी मिली।

नेशनल हेल्थ कमीशन की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को 409 नए मामले सामने आए और 150 लोगों की मौत हो गई। मरनेवाले लोगों में से हुबेई प्रांत से 149 लोग और हैनान से एक व्यक्ति शामिल है। साथ ही रविवार को 620 संदिग्ध मामले भा सामने आए।

रविवार तक 24,734 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जबकि गंभीर मामलों का संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। जो 9,915 से घटकर 1,053 रह गए हैं।

सोमवार को चीन के अलावा जापान, दक्षिण कोरिया, इटली, सिंगापुर, हांगकांग, ईरान आदि देशों में भी कई मामले सामने आए हैं। उल्लेखनीय है कि इस वायरस के फैलने का शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई थी जो बाद में पूरे विश्व में फैल गया।

Show comments
Share.
Exit mobile version