Dhaka : बांग्लादेश में डेंगू से इस साल अबतक 778 लोगों की मौत हो चुकी है और 1.5 लाख से अधिक लोग मच्छर के काटने से बीमार हैं। इससे पहले इस बीमारी से मौत का सर्वाधिक आंकड़ा वर्ष 2022 में 281 था। संयुक्त राष्ट्र की बच्चों से जुड़ी एजेंसी का कहना है कि यह आंकड़ा और अधिक हो सकता है, क्योंकि कई मामलों की सूचना नहीं दी जाती है। हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आगाह करते हुए कहा था कि जलवायु परिवर्तन के कारण मच्छर जनित डेंगू, जीका और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का फैलाव तेजी से हो रहा है।

विशेषज्ञों का कहना है कि मच्छर जनित बीमारियों में संबंधित एजेंसियों के सहयोगात्मक रवैये के अभाव में अधिक मौतें हो रही हैं। ढाका में सरकारी मेडिकल कालेज अस्पताल के निदेशक मोहम्मद नियातुज्जमां ने गुरुवार को कहा कि कई लोग नहीं जानते कि इसका इलाज कैसे किया जाए। उन्होंने कहा कि ढाका और अन्य बड़े शहरों के बाहर नर्स सहित चिकित्सकों को डेंगू से निपटने के लिए बेहतर प्रशिक्षण की आवश्यकता है।

इसे भी पढ़ें : एक साथ 4 लोगों की हत्या से दहला काठमांडू

Show comments
Share.
Exit mobile version