जापान : जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को लेकर शुक्रवार सुबह एक बड़ी खबर आयी. जापानी मीडिया ने खबर दी कि पश्चिमी जापान में एक चुनावी कार्यक्रम में भाषण के दौरान शिंजो आबे पर गोली चलायी गयी. गोली लगने के बाद वे गिर पड़े. आनन-फानन में उन्हें अस्‍पताल ले जाया गया जहां शिंजो आबे की हालत गंभीर बनी हुई है.

जापान में दमकल अधिकारी ने बताया कि गोली लगने के बाद शिंजो आबे को विमान से अस्पताल ले जाते वक्त उनकी सांस नहीं चल रही थी. उनकी हृदय गति रुक गयी थी. जापान के सरकारी प्रसारणकर्ता एनएचके ने बताया कि आबे जब जमीन पर गिरे तो उनका खून बह रहा था और उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उन्होंने नारा इलाके में गोलियां चलने की आवाज सुनी. बताया जा रहा है कि शिंजो आबे संसद के ऊपरी सदन के लिए रविवार को होने वाले मतदान के मद्देनजर एक चुनावी कार्यक्रम में भाषण देने के लिए खड़े हुए थे, तभी कथित तौर पर उन पर यह हमला किया गया. द जापान टाइम्स ने खबर दी है कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर शुक्रवार को नारा की एक सड़क पर भाषण देने के दौरान पीछे से एक शख्स ने हमला किया. पुलिस ने शिंजो आबे पर हमला करने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया है. खबरों की मानें तो शिंजो आबे को छाती के पास गोली मारी गयी है. जापान के NHK वर्ल्ड न्यूज ने खबर दी है कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पश्चिमी जापान के नारा शहर में एक भाषण के दौरान गिर पड़े. शुरुआती खबरों में कहा गया है कि वे घायल हुए हैं. मौके पर मौजूद एक NHK रिपोर्टर ने बंदूक की गोली जैसी आवाज़ सुनी और शिंजो आबे का खून बहता रिपोर्टर को नजर आया.

Show comments
Share.
Exit mobile version