काठमांडू: भारी बारिश के चलते नेपाल के सिंधुपालचौक जिला में मेलमची और इंद्रावती नदियों में उफान उठने लगा। उफान इतना तेज था की नदियों का पानी ज्यादा ही बढ़ गया। इस घटना में चार दर्जन से अधिक लोग लापता हो गए हैं।

लापता लोगों में से 40 लोग इस समय मेलमची पेयजल परियोजना में काम कर रहे थे।

वहीं, जिले के निर्वाचित विधायक स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्री शेर बहादुर तमांग ने भी बाढ़ में 50 से अधिक लोगों के लापता होने की खबर साझा की थी। बाढ़ ने अकेले हेलम्बू में तीन पुल और मेलमची में एक पुल को बहा लिया। जबकि जिले को अन्य क्षेत्रों से जोड़ने वाली कई सड़कें नष्ट हो गई हैं। जिले में हेलीकॉप्टर भेजे गए हैं जबकि बचाव कार्यों के लिए सुरक्षा कर्मियों को लगाया गया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version