सियोल। दक्षिण कोरिया की अपीलीय अदालत ने बुधवार को दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति ली म्यूंग बक को 17 साल जेल की सजा सुनाई है। इन पर भ्रष्टाचार, रिश्वत लेने और गबन करने के आरोप लगे हैं।

सियोल के हाई कोर्ट ने ली पर फैसला सुनाते हुए उन पर 13 बिलियन वॉन का जुर्माना लगाया है। ली ने 2008 की शुरुआत से पांच साल तक देश के राष्ट्रपति के रूप में काम किया था।

यह निचली अदालत के फैसले से भारी सजा है। जिसने ली को 15 साल जेल की सजा सुनाई थी। अभियोजन पक्ष ने मांग की थी कि ली को 20 साल की जेल और 15 बिलियन वॉन (करीब 10.9 मिलियन डॉलर) का जुर्माना लगाया जाए।

पिछले साल जमानत पर रिहा होने के बाद ली को फिर से जेल ले जाया गया। पूर्व राषट्रपति को दास कंपनी में दस मिलियन यूएस डॉलर का गबन करने का दोषी ठहराया गया। दास एक ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी है।

इसके अलावा उन्हे सैंमसंग ग्रुप से मिलियन डॉलरों की रिश्वत लेने में भी दोषी पाया गया है। यह रिश्वत ऑटो पार्ट्स कंपनी के वकील की फीस देने के लिए दी गई थी जो की अमेरिका में एक कानूनी मामले में फंसी थी।

Show comments
Share.
Exit mobile version