नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना का संक्रमण (Coronavirus) एक बार फिर से बढ़ता जा रहा है. अमेरिका में कोरोना (Covid 19) ने फिर से तबाही मचानी शुरू कर दी है. वहां की आधी से ज्यादा आबादी पूरी तरह से वैक्सीनेट (Vaccinate) हो चुकी है, उसके बावजूद कोरोना के मामले (Covid Cases) तेजी से बढ़ रहे हैं. अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों और मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने यूरोप (Europe) में भी कोरोना की ‘महा तबाही’ की चेतावनी दी है.

डब्ल्यूएचओ यूरोप के डायरेक्टर हांस क्लूज ने दिसंबर तक यूरोप में 2 लाख से ज्यादा और मौतें होने की आशंका जताई है. सोमवार को उन्होंने बताया कि यूरोप में एक बार फिर से मौतों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, खासकर गरीब देशों में. उन्होंने बताया, ‘पिछले हफ्ते इन देशों में मौतों की संख्या में 11% की बढ़ोतरी हुई है. अगर यही हाल रहा तो 1 दिसंबर तक यूरोप में 2.36 लाख से ज्यादा मौतें होंगी.’ यूरोप में अब तक 12.69 लाख कोविड मौतें (Covid Deaths) हो चुकी हैं.

डेल्टा वैरिएंट है संक्रमण बढ़ने की वजह?

कोरोना संक्रमण का डेल्टा वैरिएंट (Delta Variant) घातक होता जा रहा है. अमेरिका में भी इसी वैरिएंट की वजह से मामले बढ़ रहे हैं और डब्ल्यूएचओ का कहना है कि यूरोप में भी मामले बढ़ने की पीछे यही वैरिएंट है. WHO के मुताबिक, यूरोप में अब तक कोरोना के करीब 6.5 करोड़ मामले आ चुके हैं. यूरोप के 53 में से 33 देशों में पिछले 14 दिनों में कोरोना के मामलों में 10% की बढ़ोतरी हुई है.

Show comments
Share.
Exit mobile version