हम अक्सर मौत की खबर सुनते की मायूस हो जाते है और हमारा दिन रोने लगता है। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी के मौत के बाद शव के साथ डांस लोग करते हैं।

आप सोचेंगे की ये कैसा बकवास है, लेकिन आपको बता दे की यह बिकलुक सच है। देश में एक ऐसी परंपरा है, जहां यदि किसी की मृत्यु हो जाए तो उसके शवयात्रा के साथ परिवारजन नाचते हुए कब्रिस्तान पहुंचते हैं।

यह जनजाति मेडागास्कर (Madagascar) में मालागासी जनजाति (Malagasy Tribe) है जहां लोग अंतिम संस्कार के वक्त शव के साथ डांस करते हैं।  इतना ही नहीं, जब शव यात्रा निकलती है तो स्थानीय व परिवार के लोग शव के साथ नाचते हुए कब्रिस्तान पहुंचते हैं, जो फैमाडिहाना (Famadihana) रिवाज के हिस्से के रूप में है।

यही नहीं इस पवित्र अनुष्ठान में परिवार के कई मृत सदस्यों को पैतृक कब्रों से निकाला भी जाता है।

हर सात साल के बाद इस परंपरा का पुन: पालन किया जाता है, लेकिन कुछ सालों में इस परंपरा की गिरावट आई है. मकबरे और उत्सव के अवसर पर बहुत पैसा खर्च करता है क्योंकि आखिरकार अंतिम संस्कार के बाद इसे एक बड़ा दिन माना जाता है.

 

Show comments
Share.
Exit mobile version