इंडोनेशिया। इंडोनेशिया (Indonesia) के जावा (Java) द्वीप के सेमेरू ज्वालामुखी (Semeru Volcanic) में विस्फोट के बाद का मंजर जिसने भी देखा, सिहर उठा. अचानक हुए ज्वालामुखी विस्फोट से दर्जन भर से अधिक लोगों की जान चली गई. वीडियोज में तबाही का मंजर साफ देखा जा सकता है.
BREAKING: Large eruption at Indonesia's Mount Semeru pic.twitter.com/UO78ZekatP
— BNO News (@BNONews) December 4, 2021
रिपोर्ट के मुताबिक, सेमेरू ज्वालामुखी विस्फोट (Semeru Volcanic Eruption) के बाद एक झटके में हजारों लोग विस्थापित होने को मजबूर हो गए. ज्वालामुखी से निकलने वाली राख ने चार किलोमीटर तक के इलाके को अपनी आगोश में ले लिया. आसमान में ऊंचाई तक सिर्फ राख और धुएं का गुबार देखने को मिला. कम से कम 11 गांवों को ज्वालामुखी के लावा ने तबाह कर दिया.
Another footage of #Semeru #Eruption on Java island in #Indonesia pic.twitter.com/vgKWwjBTwf
— Disaster (@Disastervid) December 4, 2021
ज्वालामुखी विस्फोट शनिवार को हुआ था, लेकिन अब भी इससे राख और धुआं निकल रहा है. राख और धूल की परत इतनी मोटी थी कि पूरे Java Island पर दिन में ही रात जैसा नजारा दिखने लगा.
Mt. Semeru, East Java, Indonesia, this afternoon pic.twitter.com/ln4sGtEMdj
— DARYONO BMKG (@DaryonoBMKG) December 4, 2021
Semeru Volcanic के फटने के कुछ क्षण बाद शूट किए गए वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ज्वालामुखी फटने के बाद लोग अपनी जान बचाकर भाग रहे हैं. क्योंकि ज्वालामुखी विस्फोट के बाद राख, मिट्टी और पत्थरों की बारिश शुरू हो गई.
https://twitter.com/Juaritos__/status/1467188300591079430?s=20
ज्वालामुखी फटने के बाद उसके मलबे से एक पुल भी तबाह हो गया. आसमान में 50,000 फीट (15,000 मीटर) तक राख ही राख दिखाई दे रही थी. जिसके चलते विमान सेवाओं को रद्द कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि सेमेरु इंडोनेशिया के 130 सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है. सेमेरु सबसे घनी आबादी वाले प्रांतों में से एक में स्थित है. फिलहाल राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है.