ऑस्ट्रेलिया। ऑस्ट्रेलिया के नॉर्थ क्वींसलैंड के लोग इन दिनों एक गुड़िया से डरे हुए हैं. यह नदी के किनारे पेड़ पर एक झूले पर बैठी है. स्थानीय लोगों का मानना है कि जो भी इसके पास के गुजरता है यह गुड़िया उसके लिए बदकिस्मती लेकर आती है.

यहां के लोगों का कहना है कि अब तक इस गुड़िया को देखने के बाद कई लोगों का एक्सीडेंट भी हो चुका है.

जब लोगों से इस गुड़िया के बारे में जानने की कोशिश की गई तो किसी ने भी इस पर कोई बात नहीं की. यह गुड़िया कहां से आई कैसे और कब एक पेड़ के नीचे झूले पर बैठ गई. इस बारे में किसी को कई जानकारी नहीं है और ना ही कोई इस बारे में बात करने के लिए तैयार है.

मछुआरों का कहना है कि कुछ लोग जो मछली पकड़ने के दौरान गुड़िया के बहुत करीब आ गए उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है.

स्थानीय लोगों से इस गुड़िया को लेकर कई सवाल पूछे गए. डर का माहौल ऐसा है कि इस पर कोई जवाब नहीं देना चाहता है. लेकिन इस रहस्य के बारे में जानना हर कोई चाहता है.

हालांकि, शहर में रह रहे एक व्यापारी ने बताया कि इस गुड़िया को एक प्रेमी जोड़े ने बनाया था जो शहर में कुछ रंग फैलाना चाहता था. लेकिन उस जोड़े के बार में किसी को कुछ नहीं पता है.

इस भूतिया गुड़िया के रहस्य के बारे में पता लगाया जा रहा है और लोग इस पर बड़ी सावधानी बरत रहे हैं. क्योंकि लोगों को ऐसा लगता है कि कहीं यह गुड़िया उनके लिए बदकिस्मती न लेकर आ जाए. इस रहस्यमई गुड़िया से शहर में दहशत का माहौल है. लोग इसे प्रेत आत्मा भी मान रहे हैं.

 

Show comments
Share.
Exit mobile version