तेहरान। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मौसावी ने कहा है कि अमेरिका को उनके क्षेत्र से अपनी अवैध अपस्थिति को खत्म कर देना चाहिए।
मौसावी ने कहा कि इराक में अपनी अवैध उपस्थिति के परिणामों के लिए दोषी नहीं ठहरा सकते। मौसवी ने यब बयान ऐसे समय में दिया है जब वाशिंगटन में अपने सैन्य अड्डे पर हमले के लिए दूसरों को दोषी ठहरा रहा है।
एक मीडिया एजेंसी ने प्रवक्ता के हवाले से कहा है कि किसी देश पर आधारहीन और गलत आरोप लगाने से बेहतर है कि वह अपनी सेना की उपस्थिति और व्यवहार की समीक्षा करे।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को इराक की राजधानी बगदाद में बुधवार को सैन्य बेस के निकट रॉकेट से हमला हुआ था। इस हमले में दो अमेरिका और एक ब्रिटेन के सैनिक की मौत हो गई थी।
अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा है कि इसके बदले की कार्रवाई में गठबंधन सेना ने रात भर सैन्य ठिकानों पर इराकी अर्धसैनिक हशद शबी बलों पर हवाई हमले किए।