मोसुल (इराक)। इराकी सुरक्षा बलों की स्वैट टीम ने आईएसआईएस लीडर जब्बा द जिहादी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। मोटापे की बीमारी से ग्रस्त इस जिहादी को मोसुल शहर से पकड़ा गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसका वजन 560 पाउंड है। वह इतना विशाल है कि उसे पुलिस की गाड़ी में नहीं ले जाया जा सका, इसलिए उसके लिए विशेष तौर पर ट्रक मंगाया गया।
इराकी बलों द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि पकड़ा गया आतंकवादी मुफ्ती अबु अब्दुल बाड़ी सुरक्षाबलों के खिलाफ भड़काऊ बयान देता था और आईएसआईएस का महत्वपूर्ण लीडर है। इसने उन लोगों के खिलाफ फतवा जारी किया था, जिन्होंने आईएसआईएस के प्रति निष्ठा की प्रतिज्ञा नहीं ली थी।
Show
comments