ओटावा, 20 फरवरी (स्वदेश टुडे)। (three canada colleges shut down) कनाडा में तीन शैक्षणिक संस्थानों के अचानक बंद होने के बाद 2,000 से अधिक भारतीय छात्र सड़क पर आ गए हैं। ऐसे में ओटावा स्थित भारतीय उच्चायोग ने शनिवार को भारतीय नागरिकों को फीस का भुगतान करने से पहले वहां के कॉलेजों की साख की जांच करने की सलाह दी है।
आज की मुख्य खबर- नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार रवीश, प्रधानमंत्री ने निधन पर जताया दुख
इसे भी पढ़ें- ‘हेमामालिनी’ की कीटनाशक पीने से मौत
जरूरी खबर- 28 फरवरी से पहले कर ले ये काम वरना होगी बड़ी परेशानी
इसे भी पढ़ें- आम आदमी को लगने वाला है बड़ा झटका, भारत में Petrol Diesel 5-6 रुपये लीटर महंगा!
इसे भी पढ़ें-DJ हुआ बंद तो घोड़ी पर बैठ कर थाने पहुंचा दूल्हा और पूरी बारात इसके बाद…
इसे भी पढ़ें-Tata-Birla नहीं, ये है हिंदुस्तान की सबसे पुरानी कंपनी, जहाज बनाने से शुरुआत
इसे भी पढ़ें-Paytm ने आम आदमी से लेकर बड़े अमीरों को दिया जोर का झटका; जानें क्या हुआ?
इसे भी पढ़ें-17 फरवरी से शुरू फाल्गुन माह, देखें व्रत-त्योहार की लिस्ट
इसे भी पढ़ें-Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा
इसे भी देखें- रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम
इसे भी पढ़ें- ‘पापा आप के राज में कोई खुश नहीं रह सकता’…. लिख 11वीं मंजिल से कूदी फैशन डिजाइनर
कनाडा के सैकड़ों ट्रक ड्राइवरों ने अमेरिका-कनाडा सीमा पार करने के लिए कोरोना टीकाकरण अनिवार्य करने के विरोध में सड़क जाम कर रखी है। इसी के मद्देनजर तीन शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया। भारतीय दूतावास ने चेतावनी जारी करते हुए फंसे छात्रों को आश्वासन दिया है कि वह इस मुद्दे का हल जल्द करने के लिए स्थानीय अधिकारियों और निर्वाचित प्रतिनिधियों के संपर्क में हैं। प्रभावित छात्रों में ज्यादातर पंजाब, हरियाणा और गुजरात से हैं। कॉलेजों को बंद करने से छात्रों की आव्रजन स्थिति खतरे में पड़ गई है।
जानकारी के अनुसार मॉन्ट्रियल के तीन कॉलेजों में 1,173 छात्र पढ़ रहे थे, जबकि 637 छात्र पंजाब और अन्य स्थानों से ऑनलाइन कक्षाएं ले रहे थे। उच्चायोग से भारत के कई छात्रों ने संपर्क किया है, जिन्हें राइजिंग फीनिक्स इंटरनेशनल इंक की ओर से संचालित तीन संस्थानों में नामांकित किया गया था। इनमें एच मॉन्ट्रियल का एम कॉलेज, शेरब्रुक का सीईडी कॉलेज और लॉन्ग्यूइल का सीसीएसक्यू कॉलेज प्रभावित हुआ है। इस मुद्दे का समाधान करने के लिए उच्चायोग कनाडा की संघीय सरकार, क्यूबेक प्रांत की प्रांतीय सरकार के साथ-साथ भारतीय समुदाय के निर्वाचित कनाडाई प्रतिनिधि निकट संपर्क में हैं।
छात्रों को यह भी बताया गया है कि कनाडा के अधिकारी प्रभावित लोगों को अन्य संस्थानों में प्रवेश लेने के लिए छूट की अवधि दे रहे हैं। एडवाइजरी में कहा गया है कि अगर छात्रों को अपनी फीस की प्रतिपूर्ति या फीस के हस्तांतरण में कोई कठिनाई होती है, तो वे क्यूबेक सरकार के उच्च शिक्षा मंत्रालय के पास शिकायत दर्ज करा सकते हैं।