तेहरान। ईरान की न्यायपालिका ने मंगलवार को यूक्रेन प्लेन हादसे से संबंधित कई गिरफ्तारियां की हैं। ईरान के राष्ट्रपति ने कहा है कि मामले की जांच के लिए विशेष अदालत का गठन किया जाना चाहिए।
ईरानी मीडिया ने न्यायपालिका के प्रवक्ता घोलमहुसैन इस्माइली के हवाले से बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है और कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है। उन्होंने मारे गए यात्रियों और उनके परिजनों के अधिकारों को भी सुरक्षित रखने का भरोसा जताया है।
रुहानी ने मंगलवार को टेलीविजन पर अपने भाषण के दौरान कहा कि न्यायपालिका के रैंकिंग जज और दर्जनों विशेषज्ञों के साथ एक विशेष अदालत का गठन करना चाहिए। यह कोई आम मामला नहीं है। पूरी दुनिया की इस मामले पर नजर है।
उन्होंने इस हादसे को बेहद दर्दनाक और अक्षम्य बताया है। साथ ही उन्होंने वादा किया है कि उनका प्रशासन इस केस को हर तरह से आगे बढ़ाने में पूरी मदद करेगा।
रुहानी ने कहा कि सरकार का यह मान लेना कि ईरान की गलती से यूक्रेन का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, पहला सही कदम है।
उल्लेखनीय है कि यूक्रेन का विमान उड़ान भरते ही हादसाग्रस्त हो गया था, जिससे इसमें सवार सभी 176 लोगों की मौत हो गई थी।