नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े टायर डंपिंग यार्ड से जहरीले धुएं की ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. कुवैत के सुलैबिया क्षेत्र में रेतीली मिट्टी पर लगभग 70 लाख टायर हैं जिसके जलने पर धुआं अंतरिक्ष से भी दिखाई दे रहा है.

छह एकड़ के इस डंपिंग यार्ड से निकलने वाले जहरीले धुएं को सैटेलाइट कैमरे में कैद किया गया है. माना जाता है कि यहां टायर कुवैत समेत अन्य देशों से भी लाकर डंप किया गया है. इन टायरों को जलाकर नष्ट करने की जिम्मेदारी चार कंपनियां को मिली है और रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए उन्हें पर्याप्त पैसे भी दिए गए हैं.

 

वीडियो के सामने आने के बाद कई लोगों ने ऐसे दहनशील जहरीले पदार्थों को ऐसे देश में जमा करने के फैसले पर सवाल उठाया है जहां तापमान पहले से ही 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है.

कुवैत की सरकार ने बीते 30 सालों में इस्तेमाल हो चुके टायरों से निपटना शुरू किया है जिसमें अलग-अलग जगहों पर 52 मिलियन टायरों को डंप किया गया है.

रिसाइकल किए जाने वाले 95 प्रतिशत टायरों को हटाने की योजना वहां की सरकार ने बनाई है. 2012 में कुवैत के एक अन्य टायर डंप में 50 लाख टायरों को आग के हवाले कर दिया गया था.

हालांकि उस समय सौभाग्य से स्थानीय आबादी को जहरीले धुएं का सामना नहीं करना पड़ा था क्योंकि हवा ने धुएं को उड़ा दिया था.

 

बता दें कि कई देशों में इस्तेमाल किए गए टायरों को निपटाना एक बड़ी समस्या बनी हुई है. टायरों को जलाने से हवा में कार्सिनोजेनिक डाइऑक्साइन्स निकलते हैं और इसका प्रदूषण अस्थमा सहित कई सांस संबंधी रोगों को जन्म दे सकता है.

Show comments
Share.
Exit mobile version