नई दिल्ली। पूर्वी ब्राजील के एरेरे शहर में चौंकाने वाली घटना हुई है. मोबाइल फोन के चार्जर को छूने के बाद एक दो साल की बच्ची की मौत हो गई. स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक चार्जर में बिजली के झटके की वजह से मासूम की मौत हो गई.

2 साल की मासूम बच्ची सारा अल्वेस डी अल्बुकर्क को बिजली का झटका लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका. 

 

 

हालांकि रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि जिस चार्जर से बच्ची को करंट लगा वो किसी मान्यता प्राप्त ब्रांड का था या नहीं. स्थानीय मेयर इमानुएल गोम्स मार्टिंस ने फेसबुक पर मासूम बच्ची को श्रद्धांजलि दी.

 

 

 

बच्ची की मौत पर कई लोगों ने दुख जताया. सोशल मीडिया यूजर विवियन गोम्स फ्रीटास ने लिखा, “रेस्ट इन पीस, छोटी सारा. “अब तुम छोटे पंखों वाली एक नन्ही परी हो. ऊपर से अपनी मां की देखभाल करो.”

 

 

सेलिया पाइवा नाम की सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “ऐसे क्षण होते हैं जब हमें अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं मिलते हैं, “मैं माता-पिता को यह सदमा सहने की शक्ति मिले इसकी कामना करती हूं. भगवान उनके माता-पिता, रिश्तेदारों और दोस्तों के पीड़ित दिलों को आराम दें.”

 

सारा की मौत तब हुई है जब ब्राजील में पिछले साल अकेले बिजली के झटके से 355 मौतें दर्ज की गई हैं. इस घटना से पहले एक 28 वर्षीय युवक की मौत भी करंट लगने की वजह से हो गई थी.

किट्टीसाक मूनकिट्टी नाम का युवक अपने बेडरूम में मृत पाया गाय था और उसके हाथ और अग्रभाग पर जलने के निशान थे. मृत अवस्था में भी वो अपना हैंडसेट पकड़े हुए था. 

 

पश्चिमी थाईलैंड के चोनबुरी की रहने वाली उनकी मां रिन्नापोर्न ने 2019 में काम के लिए निकलते समय यह भयानक हादसा देखा था

Show comments
Share.
Exit mobile version