हेरात। अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत हेरात में 19 तालिबानी आतंकियों ने अफगान सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। सेना के हवाले से गुरुवार को यह जानकारी मिली।

सेना के 207 जफर कॉर्प्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह आतंकी प्रांत के चिश्ती शरीफ जिले में सुरक्षबलों के साथ लंबे समय से चल रहे विवाद से परेशान हो गए थे। अंत में उन्होंने अफगान नेशनल आर्मी के सामने हथियारों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया।

इन आतंकियों ने प्रण लिया है कि युद्ध और हिंसा में वापस नहीं आएंगे और नेशनल रिकॉन्सिलिएशन प्रक्रिया के तहत एक आम अफगानी नागरिक की तरह जीवन बिताएंगे।

उल्लेखनीय है कि जनवरी से अब तक 400 से अधिक तालिबानी और इस्लामिक स्टेट के आतंकी सरकार के सामने आत्मसमर्पण कर चुके हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version