अमेरिका के नेवादा राज्य में एक छोटा सा देश है, जिसे लोग ‘रिपब्लिक ऑफ मोलोसिया’ के नाम से जानते हैं. नेवादा एक विशाल राज्य है जो अपने समृद्ध खनन इतिहास और जंगली पश्चिम पदचिह्न के लिए जाना जाता है.

रिपब्लिक ऑफ मोलोसिया कार्सन सिटी के पश्चिम में लगभग तीस मिनट की ड्राइव पर स्थित है. मोलोसिया गणराज्य एक माइक्रोनेशन है. यह एक छोटा सा देश है. मोलोसिया दो एकड़ से भी कम भूमि को कवर करता है. यह नेवादा के डेटन स्थित कार्सन नदी के किनारे बसा हुआ है. देश को मूल रूप से ग्रैंड रिपब्लिक ऑफ वल्डस्टीन कहा जाता था. इसकी स्थापना 1977 में हुई थी. इसका नाम 1998 में लगभग 20 साल बाद किंगडम ऑफ मोलोसिया में बदल दिया गया था.

मोलोसिया पर केविन बॉग शासन करता है, जिन्होंने किशोर होने पर एक दोस्त के साथ राष्ट्र की स्थापना की थी. निडर नेता को विभिन्न आयोजनों में राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते देखा जा सकता है. मोलोसिया गणराज्य में फ्रेंडशिप गेटवे, बैंक ऑफ किकैसिया और मोलोसियन सरकारी ऑफिस मौजूद है. विजिटर्स मोलोसिया का दौरा कर सकते हैं. हालांकि कोई भी अचानक नहीं पहुंच सकता, विजिटिंग के लिए तारीखों को देश की वेबसाइट देखना होगा.

यहां की यात्रा के लिए यात्रियों को मोलोसिया की मुद्रा वैलोरा के लिए तैयार रहना चाहिए. यहां की राष्ट्रीय भाषा अंग्रेजी है, हालांकि एस्पेरांतो और स्पेनिश में भी बातचीत होती है.

ऐसे स्वघोषित देशों को माइक्रोनेशन कहा जाता है. ऐसे देशों को न तो संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की मान्यता है और न ही किसी अन्य देशों की. इनके पास अपना बॉर्डर, कानून, बैंकिंग सिस्टम, सैनिक हैं. हालांकि, पड़ोसी देश भी इन्हें देश के तौर पर अहमियत नहीं देता. यहां कुल 30 लोग रहते हैं, जबकि 4 कुत्ते भी हैं यानी कुल जीव की आबादी 34 है.

Show comments
Share.
Exit mobile version