न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के कारण मुख्यालय में काम कर रहे लोगों को आदेश दिया है कि वे फोन पर बात कर ही लोगों का काम करें।

यूनाइटेड नेशन्स ऑफिस के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा है कि तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के कारण प्रबंधन और मेडिकल डायरेक्टर के साथ बात करने के बाद कोरोना वयरस से एहतियात बरतते हुए गुतारेस ने यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा है कि ऑफिस में होना जब तक बहुत जरूरी न हो, तक तब तक न आएं। फोन पर बात कर के ही काम करें। यह निर्देश 16 मार्च से लागू होकर रविवार 12 अप्रैल तक प्रभावित रहेगा।

उल्लेखनीय है कि यूएन चिल्ड्रन ने भी अपने न्यूयार्क स्थित मुख्यालय को एक महीने के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। यहां कार्य करने वाले तीन लोगों को फ्लू जैसे लक्षण होने के बाद यह निर्णय लिया गया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version