बीजिंग/इस्लामाबाद। चीन में फंसे पाकिस्तानी छात्र लगातार वतन वापसी को लेकर अपनी सरकार से गुहार लगा रहे हैं लेकिन कोई कार्रावाई ना होने के कारण अब इन लोगों ने इमरान खान सरकार को जमकर कोसना शुरू कर दिया है। साथ ही भारत सरकार की ओर से अपने छात्रों और नागरिकों को वहां से एयरलिफ्ट करने के बाद उनसे सीख लेने की नसीहत भी दी है।

उल्लेखनीय है कि भारत की तरफ से पहली उड़ान में 324 और दूसरी उड़ान से 323 भारतीयों को एयरलिफ्ट कर वापस लाया जा चुका है।

पाकिस्तानी छात्रों का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी छात्र मदद की गुहार लगाने के साथ भारत सरकार से सीखने की नसीहत दे रहे हैं और अपनी सरकार को कोस भी रहे हैं।

पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने यह विडियो शेयर किया है, जिसमें एक छात्र अपनी सरकार को शर्म करने के लिए कहते हुए सुनाई पड़ रहा है। वीडियो में एक छात्र खुद को पाकिस्तानी छात्र बताते हुए कहता है, ये भारतीय छात्र हैं और ये बस इन्हें लेने आई है, जो इनके दूतावास ने भेजी है। वुहान की यूनिवर्सिटी से इस बस से इन छात्रों को एयरपोर्ट ले जाया जाएगा और वहां से फिर इन्हें इनके घर पहुंचाया जाएगा। बांग्लादेश वाले भी आज रात यहां से अपने लोगों को ले जाएंगे। एक हम पाकिस्तानी हैं, जिनकी सरकार कहती है कि आप मरो या जियो, हम आपको नहीं निकालेंगे। शेम ऑन यू पाकिस्तान, भारत से कुछ सीखो।

इसके अलावा एक और वीडियो में तीन पाकिस्तानी छात्र बैठे हैं, जिन्हें पाकिस्तानी सरकार से अब कोई उम्मीद नहीं बची है और वह अब अपनी आर्मी से मदद की गुहार लगा रहे हैं। वीडियो में एक छात्र ने कहा, “कभी तो लगता है कि हम लावारिस है, हमारे पीछे कोई मुल्क ही नहीं है। चार दिनों से सरकार से अपील कर रहे हैं, लेकिन हमें वापस ले जाने के लिए मना कर दिया गया है। आर्मी से हमें उम्मीद है, हम पाकिस्तानी आर्मी से अपील करते हैं प्लीज हमें जल्द से जल्द यहां से निकाला जाए।”

उधर, पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरीफ अल्वी ने ट्वीट कर कहा है कि यदि आप किसी जगह पर प्लेग के प्रकोप के बारे में सुनते हैं तो वहां प्रवेश ना करे। लेकिन अगर आपके रहते हुए प्लेग फैल जाता है तो उस स्थान को ना छोड़े। हमें वहीं फंसे लोगों की मदद करनी चाहिए।

Show comments
Share.
Exit mobile version