दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते साल कोरोना ने वहां के लोगों को बुरी तरह परेशान किया और अब बर्फ के भीषण तूफान और सर्दी ने वहां के लोगों को जीना बेहाल कर दिया है. कई लोगों की मौत हो चुकी है जबकि हालात ऐसे हैं कि घरों में लगे पंखों पर भी बर्फ जम गई है.
बर्फ के तूफान और कड़कड़ाती सर्दी की वजह से कई राज्यों के पावर ग्रिड फेल हो गए, जिसके बाद 5 दिनों से बिजली की सप्लाई ठप है. लोगों को खाना बनाने के लिए घरेलू गैस नहीं मिल पा रही है. जमा देने वाली ठंड की वजह से हीटर तक काम नहीं कर रहे हैं. लोगों ने इस बर्फीले तूफान और भीषण ठंड से जान बचाने के लिए खुद को कार या फिर कमरों में पैक कर लिया है. कार के अंदर और कमरों में कार्बन मोनो ऑक्साइड बढ़ जाने की वजह से उनकी मौत हो गई. मौसम की इस मार की वजह से ओहियो समेत कई इलाकों में अब तक 58 लोगों की मौत हो चुकी है.
भीषण सर्दी की वजह से पानी की सप्लाई में भी बाधा आई है. तापमान के बेहद नीचे चले जाने की वजह से कई इलाकों में पानी की पाइपलाइन में ही बर्फ जम गई, जिससे वो फट गया. टेक्सास में लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सर्द मौसम की इस मार से करीब 2 करोड़ 9 लाख लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. ह्यूस्टन के एक स्टेडियम के बाहर पानी की एक-एक बोतल के लिए सैकड़ों लोगों की लाइनें लग रही हैं. पानी की भारी कमी की वजह से लोग बर्फ को इकट्ठा कर उसे गर्म कर रहे हैं और फिर उसी पानी को पी रहे हैं. हालांकि विशेषज्ञों ने उन्हें ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी है क्योंकि इससे उन्हें नुकसान हो सकता है.
टेक्सास में तो हालात इतने बदत्तर हो चुके हैं कि घरों की पाइपलाइन फट रही है, छतों में दरारें आ गई हैं, सीलिंग रिसने लगा है जिससे पंखों पर भी बर्फ जम गयी है. वहां लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.