बीजिंग: चीन के दक्षिण शहर ग्वांग्झू में लोगों को घरों के भीतर रखने और बाहर जाते हुए उन्हें मास्क पहनने की याद दिलाने के लिए 60 ड्रोन तैनात किए गए हैं.
चीन ने Covid-19 के स्थानीय संक्रमण के मामलों पर काफी हद तक काबू पा लिया है लेकिन ग्वांग्झू में कोरोना वायरस के अधिक संक्रामक स्वरूप के मामले बढ़ते दिखाई दिए हैं.
ग्वांग्झू में पिछले 24 घंटों में छह नए मामले आए हैं जिससे संक्रमण के नए स्वरूप के मामले बढ़कर 100 हो गए हैं.
पुलिस ने कैमरों से लैस ड्रोन उड़ाए और उन लोगों को संदेश दिए जो बाहर जा रहे थे.
शहर में ड्रोन के अलावा फोन पर स्वास्थ्य की जानकारी लेने, टेंपरेचर मापने और संक्रमण की अधिक आशंका वाले इलाकों की यात्रा करने वाले लोगों के आइसोलेशन जैसे कदमों से भी निगरानी की जा रही है.
Show
comments