इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सामने चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं। गंभीर राजनीतिक व आर्थिक संकट के बीच ईंधन संकट बड़ी चुनौती के रूप में सामने आया है। देश के बड़े हिस्से में पेट्रोल पंप खाली हो गए हैं और गैस की आपूर्ति भी ठप हो गयी है।

पाकिस्तान के तमाम दूर-दराज इलाके ऐसे हैं, जहां एक महीने से अधिक समय से पेट्रोल की आपूर्ति नहीं हुई है। सरकार तमाम बार कठोर कार्रवाई की बात करती है, किन्तु जमाखोरों पर इसका असर नहीं पड़ रहा है। इस कारण पेट्रोलियम पदार्थों के साथ गैस की आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है।

पाकिस्तान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने सभी तेल विपणन कंपनियों को मांग के जवाब में उचित आपूर्ति सुनिश्चित करने में विफल रहने, पंपों को खाली छोड़ने और चालकों को शहरी क्षेत्रों में गैस के लिए जाने के लिए मजबूर करने के लिए दोषी ठहराया है। पाकिस्तान सरकार ने इस आरोप से इनकार किया है। सरकार का कहना है कि कुछ गैस स्टेशन गैसोलीन के भंडारण में लगे हैं। गैसोलीन की कीमतों में अनुमानित वृद्धि को ध्यान में रखते हुए ज्यादा कमाई की लालच में ये लोग नकली कमी दर्शा रहे हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version