न्यूयॉर्क। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। इस दौरान चाबहार बंदरगाह के परिचालन पर भी बातचीत हुई।अफगानिस्तान और मध्य एशियाई क्षेत्र के लिए प्रवेश द्वार के रूप में चाबहार के महत्व पर बात की। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र से इतर दोनों ने यह मुलाकात गुरुवार को की।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खाड़ी क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने में कूटनीति, संवाद और विश्वास को बनाए रखने और प्रथमिकता देने के भारत के समर्थन को दोहराया। इस दौरान मोदी और रूहानी ने 2020 में दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मनाने पर सहमति व्यक्त की।

उल्लेखनीय है कि दोनों देशों को इस मुलाकात का काफी समय से इंतजार था क्योंकि यह बैठक तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर ईरान और अमेरिका के बीच तनाव की पृष्ठभूमि में हुई है। दोनों नेताओं ने 2015 में उफा में अपनी पहली बैठक के बाद द्विपक्षीय रिश्तों में हुई प्रगति की सकारात्मक समीक्षा भी की।

Show comments
Share.
Exit mobile version