कार्डिफ। प्रिंस चार्ल्स (71) कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। क्लारेंस हाउस ने बुधवार को यह जानकारी दी है।

क्लारेंस हाउस की ओर से जारी किए गए बयान के अनुसार प्रिंस ऑफ वेल्स का कोरोनावायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है। उनमें हल्के लक्षण पाए गए हैं अन्यथा वह स्वस्थ थे। पिछले कई दिनों से घर से ही काम कर रहे थे। हालांकि इनका पत्नी कामिला का टेस्ट नेगेटिव आया है। दोनों ने खुद को स्कॉटलैंड में आइसोलेशन में रख लिया है। मेडिकल सलाह लेने के बाद दोनों ने सेल्फ आइसोलेशन का निर्णय लिया है।

उल्लेखनीय है कि इन दोनों का टेस्ट एबरडीनशायर में एनएचएस ने किया। हालांकि यब पता लगाना मुश्किल है कि किससे संपर्क में आने के बाद प्रिंस संक्रमित हुए हैं। हाल ही के दिनों में जनसंपर्क के दौरान कई लोगों से मिले हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version