अमेरिका| अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने यूनाइटेड नेसन के मीटिंग में सबको चेताते हुए ये कहा की हमे दूसरे महामारी के लिए तैयार होना होगा| दरअसल हैरिस की ये बात चौकाने वाली है की उन्होंने ऐसा क्यूँ बोला?
आपको बता दे की स्वास्थ्य प्रणालियों में सुधार, विज्ञान में निवेश, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और महिलाओं की भलाई, और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण और टीके और परीक्षण निर्माण के लिए क्षमता बढ़ाने की बात करते हुए हैरिस ने ये कहा| उनका कहना है की हमे ऐसे आराम से नहीं बैठना है, बल्कि हमे अगले आने वाले महामारी के लिए तैयार रहना है ताकि फिरसे हमारी स्वास्थ व्यवस्था, हमारे स्वास्थ कर्मियों की जाने ना जाए|
Show
comments