बगदाद (इराक)।  इराक में पिछले दस दिनों के दौरान सरकार को चिलचिलाती गर्मी के दौरान बिजली की आपूर्ति से रोकने के उद्देश्य से आतंकवादियों के हमलों में सात बिजली कर्मचारी मारे गए और 11 अन्य घायल हो गए।

बढ़ते तापमान के बीच हमलों ने कुछ बिजली संयंत्रों और मुख्य बिजली पारेषण लाइनों को निशाना बनाया।  हमले रॉकेट, विस्फोटक उपकरणों और स्नाइपर हथियारों से किए गए, जिससे 61 ट्रांसमिशन लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं।

इसके बाद विद्युत मंत्रालय ने देश भर में खराब हो चुके विद्युत ग्रिड की मरम्मत के लिए अपने प्रयासों को जारी रखा है और अब तक 16,000 मेगावाट के उत्पादन तक पहुंचने में कामयाब रहा है। लेकिन आतंकवादियों ने बिजली ठीक कर रहे कर्मचारियों पर हमला बोल दिया और उनकी गोली मारकर जान ले ली।   

बता दें की इराक में बिजली संयंत्र कुल 19,000 मेगावाट उत्पन्न करते हैं, जो देश की 30,000 मेगावाट से अधिक की वास्तविक मांग से बहुत कम है।

Show comments
Share.
Exit mobile version